Sports

वर्ल्ड कप शिविर की बजाए सनराइजर्स से जुड़ा रहेगा यह खिलाड़ी

हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग कैंप में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। वे इसके बजाए अपनी आईपीएल टीम सनराइजर्स के साथ जुड़े रहेंगे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन अकरम खान ने बताया कि शाकिब 22 अप्रैल से शुरू हुए ट्रेनिंग कैंप में शामिल नहीं होंगे। पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेशी टीम के इस तैयारी शिविर में शाकिब 23 अप्रैल को पहुंचेंगे। शाकिब को आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिल पा रहा है लेकिन शाकिब ने कहा कि कुछ विदेशी खिलाड़ियों के लौटने की वजह से उनके लिए टीम में जगह बनेगी, इसके चलते वे हैदराबाद टीम के साथ जुड़े रहना चाहते हैं। उन्हें इसकी अनुमति दे दी गई।

सनराइजर्स टीम में केन विलियम्सन, डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और राशिद खान की उपस्थिति की वजह से शाकिब इस सत्र में सिर्फ एक मैच खेल पाए हैं। बेयरस्टो शीघ्र ही इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ने वाले हैं इसके चलते शाकिब को मौका मिल सकता हैं।

अकरम खान ने कहा कि शाकिब अब बांग्लादेशी टीम के साथ 1 मई को जुड़ेंगे। बांग्लादेश टीम इसके बाद आयरलैंड रवाना होगी। टीम के गेंदबाजी कोच कोर्टनी वॉल्श ने कहा कि यदि शाकिब को आईपीएल मैच खेलने का मौका मिलता है तो यह उनके लिए अच्छा होगा। शाकिब चोट से उबरे हैं और उनके लिए मैच फिटनेस ज्यादा जरूरी हैं। यदि वे कुछ मैच खेलेंगे तो यह वर्ल्ड कप में हमारी टीम के लिए अच्छा होगा।

बांग्लादेश को आयरलैंड में 5 मई से होने वाली ट्राई सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज में आयरलैंड और बांग्लादेश के अलावा तीसरी टीम वेस्टइंडीज की होगी। बांग्लादेश का पहला मैच 7 मई को वेस्टइंडीज से होगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply