नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की सबसे वीआईपी सीट की बात की जाए तो वो यूपी की वाराणसी सीट है। इसकी वजह है देश के प्रधानमंत्री यहां से दोबारा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 26 अप्रैल को वो यहां से नामांकन करेंगे।
हालांकि इससे पहले 25 अप्रैल यानि आज वो रोड शो करेंगे और अपनी ताकत का एहसास करवाएंगे।
लेकिन मोदी अपने रोड शो से पहले एक बड़ा झटका खा गए हैं। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा नुकसान हो गया है।
नामांकन से पहले दिन मोदी वाराणसी में 25 अप्रैल को शाम के समय रोड शो करेंगे। इसके बाद वो गंगा आरती में भाग भी लेंगे। उनके रोड शो से पहले ही प्रशासन और एसपीजी ने पूरी तैयारी कर ली है।
प्रशासन के मुताबिक 10 हजार जवान उनकी सुरक्षा में रहेंगे। सात किमी के रास्ते में पड़ने वाले मकानों का पुलिस सत्यापन कर चुकी है। छतों में भी जवानों को तैनात किया जाएगा।
रोड शो से ठीक एक घंटे पहले ही मोदी और भाजपा को एक बड़ा झटका लगा। भाजपा के कद्दावर सांसद और यूपी में पार्टी के दलित चेहरे उदित राज ने पार्टी का दामन छोड़ दिया। उन्होंने कांग्रेस के साथ नई पारी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से टिकट न मिलने से वो बेहद नाराज थे। बुधवार को ही उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली। उनके जाने से बीजेपी को दलित वोटों को यूपी में बड़ा नुकसान हो गया है और यूपी जीतने की कोशिश कर रहे पीएम मोदी के लिए ये बहुत बुरी खबर है।
आपको बता दें कि एक मीडिया हाउस के द्वारा अभी हाल ही में उदित राज का स्टिंग ऑपरेशन भी हो गया था।