भोपाल:मीडिया एसोसिएट के तत्वावधान में भोपाल के ऐशबाग हॉकी स्टेडियम में आयोजित की गई भोपाल हाकी कप का ख़िताब भोपाल ड्रेगन ने बालभवन को 3-1 से पराजित कर जीत लिया । जवाहर लाल के जर्सी नम्बर 10 अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी अलीशान ने खेल के 8 वे मिनट में पहला गोल कर भोपाल ड्रेगन के खेमे में हलचल मचा दी 8 वें मिनट में ही जवाबी हमला बोलते हुए भोपाल ड्रेगन के तेज़ तर्रार फारवर्ड जर्सी नम्बर 10 मूनिस कुरेशी ने तख्ता बजा कर मैच एक एक से बराबर कर दिया ।दूसरे क्वाटर तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबर थी खेल के 27वें ओर 35 वें मिनट में जर्सी नंबर 17 विकास चोधरी ने लगातार दो गोल कर भोपाल ड्रेगन को ख़िताब दिला दिया । बाल भवन की टीम ने बाद में गोल करने के बहुत प्रयास किये परन्तु ड्रेगन की रक्षापंक्ति ने उन्हें कामयाब नही होने दिया । इसकेे पहले खेले गए मैच में बाल भवन ने गोल्डन रियल एस्टेट को 3-2 से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।बाल भवन की ओर से मोहम्मद साहिल ने 2 तथा अहमद ने एक गोल किया भोपाल रियल एस्टेट की ओर से सोरभ पसीने ओर मीज़ान उर रहमान ने एक एक गोल किया ।
समिति द्वारा बेस्ट गोलकीपर के जी ऐन के राकेश दाहिया,बेस्ट डीप डिफेंडर बाल भवन के पुष्पेन्द्र सिंह बेस्ट मिडफील्डर बाल भवन के अर्जुन शर्मा बेस्ट स्कोरर जवाहरलाल नेहरू के आलीशान ओर बेस्ट फारवर्ड गोल्डन रियल एस्टेट के अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी मोहम्मद उमर को दिया गया इसके अलावा आशू, गुलफाम,मो० ज़मीर ओर सद्दाम को उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया ।
विजेता उपविजेता टीमों को आई०जी० भोपाल जयदीप प्रसाद ने आयोजन समिति के शकील अहमद कुरेशी अन्तर्राष्ट्रीय अम्पायर अध्यक्ष एवं समीर दाद आयोजन सचिव ओलम्पियन की उपस्थिति में किया
।इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी अल्ताफ़ उर रहमान, मीडिया एसोसिएट के प्रभारी जावेद खान , मोहम्मद आबिद , मोहम्मद परवेज़, टूर्नामेंट डायरेक्टर अन्तर्राष्ट्रीय हाकी टेक्नीकल फ़हीम मोहम्मद ख़ान , मोहम्मद आरिफ, मुईनुद्दीन कुरेशी की उपस्थिति में किया गया । कार्यक्रम का संचालन जावेद खान और नेशनल हॉकी खिलाड़ी असद कमाल ने तथा आभार प्रदर्शन जावेद खान ने किया ।