विश्वकप 2019 : भारत के खिलाडियों के साथ चोटिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, पहले भारत के स्टार ओपनर शिखर धवन चोट के चलते विश्व कप प्रतियोगिता से बाहर हो चुके थे, उसके बाद भुवनेश्वर कुमार भी चोट के चलते अपने मैच नहीं खेल पाए
अब ऑलराउंडर विजय शंकर चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है। दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं। आईपीएल में वे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं।
विजय शंकर को प्रैक्टिस सेशन के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लगी थी। हालांकि, इस चोट को ज्यादा गंभीर नहीं बताया गया था। इसके बाद वे अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में भी शामिल किए गए थे। हालांकि, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को हुए मैच में शामिल नहीं किया गया था।