Latest News Madhya Pradesh

वीडियो एडिट कर शेयर चैट पर पोस्ट करना युवक को महंगा पड़ा,राज्य सायबर पुलिस ने आरोपी को दबोचा . 

उज्जैन रोहतक हरियाणा जिले के निवासी एक युवक ने टिक टोक एप्लीकेशन से वीडियो डाउनलोड कर उसमें अश्लील इशारा जोड़कर बड़नगर निवासी एक युवती को शेयर चैट एप्लीकेशन पर पोस्ट किया था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।उज्जैन पुलिस अधीक्षक राज्य साइबर पुलिस जोन उज्जैन जितेंद्र सिंह के अनुसार बडनगर जिला उज्जैन निवासी एक युवती ने शिकायत की थी कि किसी अज्ञात युवक ने टिक टॉक से वीडियो डाउनलोड कर उस के अंत में अश्लील इशारा जोड़कर उसे शेयर चैट पर पोस्ट किया है, जिससे उसे काफी परेशानी उठाना पड़ रही है ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 60 /19 धारा 67 आईटी एक्ट ,सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं धारा 469 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना की इस दौरान विवेचना में आए तथ्यों के आधार पर नरवान जांगड़ा पिता आनंद कुमार 21 वर्ष 333 छोटू राम नगर गली नंबर 4 रोहतक हरियाणा को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया बताया जाता है कि आरोपी बीकॉम तक पढ़ा है। अनइसकी गिरफ्तारी में राज्य साइबर पुलिस उज्जैन की टीम के निरीक्षक नरेंद्र गोमे, उपनिरीक्षक गोपाल अजनार, प्रधान आरक्षक इंद्रपाल सिंह, आरक्षक कमलाकर उपाध्याय ,सुनील पवार ,कमल वरकड़े की सराहनीय भूमिका रही।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply