अंकुश विश्वकर्मा हरदा
खिरकिया। खण्डवा जिले के किल्लोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोदियाखाल नाले के आगे एक व्रद्ध महिला का शव सदिग्ध अवस्था मे खेत मे पड़ा हुआ मिला । महिला का चेहरा कुचला हुआ दिखाई दे रहा था ।एवम अर्धनग्न अवस्था मे थी । शव 1,2 दिन पुराना लग रहा है। मोके पर छीपाबड़ टी आई एवम किल्लोद टीआई पहुँचे थे। उम्र लगभग 50 वर्ष के बीच बुजुर्ग महिला का शव नांदिया खेड़ा और खिरकिया के बीच मृतक अवस्था में करीबन 24 घंटे पहले की लाश किल्लौद थाना ने मामला कायम किया हरसूद एसडीओपी शशिकांत सरयाम भी मौके पर पंहुचे थे।महिला के रिश्तेदार मौके पर पंहुच गए थे।
इनका कहना
कोदियाखाल नाले के पास खेत के रास्ते पर एक महिला का शव बरामद किया है। महिला की शिनाख्त चारूवा निवासी जमीला बी (55वर्ष) के रूप में हुई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव दो दिन पुराना लग रहा है। महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है। महिला के शव का पोस्टमोर्टम शुक्रवार कराएंगे। पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के बाद महिला की हत्या अथवा अन्य मामले का खुलासा हो सकेगा।
दिनेशसिंह राजपूत, एएसआई, किल्लोद थाना
————————-