बिग बॉस 13 से मशहूर शहनाज गिल ने हाल ही में एक शानदार कार खरीदी है, उन्होंने पारंपरिक पूजा के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ अपनी खुशी साझा की है.

हाइलाइट्स
- शहनाज गिल ने खरीदी नई चार पहिया
- अभिनेत्री ने अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट कीं
- नई कार खरीदने पर कई बड़े स्टार्स ने पंजाब की कैटरीना कैफ को बधाइयां
नई दिल्लीः ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल लंबे वक्त के बाद सुर्खियों में आई हैं. लेकिन किसी फिल्म या सीरियल प्रोजेक्ट को लेकर नहीं बल्कि अपने एक ड्रीम सच को लेकर. दरअसल, अभिनेत्री ने अपनी मेहनत से जीवन एक सपने को पूरा कर लिया है, क्योंकि उन्होंने एक ब्रांड न्यू कार खरीदी है. हाल ही में शहनाज ने अपने आधिकारिक पेज पर नई चमचमाती कार के साथ तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में उन्होंने इसे सिर्फ अपनी ‘मेहनत के चार पहिए’ बताया. साथ ही इस बड़ी खुशखबरी के लिए वाहेगुरु को शुक्रिया भी किया है.
इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों को नई खुशखबरी के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘सपनों से लेकर ड्राइववे तक. मेरी मेहनत के चार पहिये हैं. सच में धन्य महसूस कर रही हूं! वाहेगुरु तेरा शुक्र.’ शेयर की गई तस्वीरों में से एक में शहनाज नारियल चढ़ाने के साथ कार पर रोली से स्वास्तिक बनाती, तो अन्य तस्वीरों में कार के साथ पोज देती नजर आईं.