अंकुश विश्वकर्मा
हरदा : सर्वक्षेत्रीय नाथ योगी समाज द्वारा स्थानीय गुप्तेश्वर मंदिर में श्री गोरक्षनाथ की प्रतिमा का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।समाज के जिलाध्यक्ष दिनेश योगी ने बताया कि आयोजन में पंचांग पूजन,गणेश पूजन,मंडप प्रवेश,अन्न जल प्रतिष्ठा पूजन के साथ गोरक्षनाथ की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर महाआरती की गई एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि प्रतिमा राजस्थान के दोसा निवासी शिवचरण द्वारा भेंट की गई।इस अवसर पर सुनील योगी,संजय योगी,मनीष योगी,सचिन योगी,रमेश योगी,भोलानाथ योगी, गौरव योगी, प्रद्युम्न योगी,रजत योगी,कोमलराम योगी, कैलाश योगी,उमेश योगी,राकेश योगी, हर्षल योगी सहित बड़ी संख्या में समाज के पुरुष एवं महिलाओं ने उपस्थित होकर धार्मिक आयोजन एवं महाप्रसादी का लाभ लिया।