Latest News National

सनी देओल ने अजमेर में किया रोड शो, उमड़ी जबरदस्त भीड़

बॉलीवुड से राजनीति में आए अभिनेता सनी देओल शनिवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजस्थान की अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के लिए रोड शो करने पहुंचे। सनी देओल ने अजमेर के राजा साइकिल चौराहे से करीब 11 बजे रोड शो की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने बीकानेर में भी भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी के पक्ष में रोड शो किया। यहां से कांग्रेस ने मानवेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है।

अजमेर में उनका रोड शो डिग्गी बाजार, मदारगेट, गांधी भवन और कचहरी रोड होते हुए नया बाजार पर खत्म हुआ। पांच किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान सनी देओल के साथ भाजपा के अजमेर से उम्मीदवार भागीरथ चौधरी भी शामिल रहे।

सनी देओल कार की सनरुफ से बाहर आकर रास्ते भर लोगों का अभिवादन करते नजर आए।

मालूम हो कि राजस्थान के अजमेर लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को मतदान होगा। आज प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

सनी देओल ने कुछ दिन पहले ही भाजपा के दामन थामा था। भाजपा ने उन्हें पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। सनी देओल के पिता धर्मेंद्र भी राजस्थान के बीकानेर से भाजपा के सांसद रह चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में अजमेर सीट से भाजपा के सांवर लाल जाट ने कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट को हराया था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply