भोपाल। रविवार सुबह 5:30 बजे से ही लाल परेड मैदान का नजारा देखने लायक था, जहां रंग-बिरंगे परिधान में मतदान संदेश के साथ करीब एक हजार लोग इकट्ठा हुए और ‘जिद करो-वोट करो’ के नारे के साथ साइकिल चलाते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए इकबाल मैदान पहुंचे। जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई राइड ऑफ डेमोक्रेसी को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. सुदाम खाडे ने सभी को वोट देने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में डीआईजी भोपाल इरशाद वली, आयुक्त नगर निगम विजय कुमार दत्ता, स्मार्ट सिटी के सीईओ संजय कुमार, एडीएम नार्थ भोपाल सतीश कुमार एस, एडीएम साउथ तन्वी हुड्डा, अपर आयुक्त कमल सोलंकी, अपर आयुक्त मयंक वर्मा, एडिशनल एसपी ट्रैफिक प्रदीप चौहान उपस्थित थे।
रैली से पूर्व राइड फॉर डेमोक्रेसी में विभिन्न समूहों ने भाग लिया, जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर कलेक्टर और आयुक्त नगर निगम ने सम्मानित किया, इनमें ग्रीन प्लानेट ग्रुप सत्य प्रकाश शर्मा पूर्व आईएएस, पैडल मार ग्रुप, साइकिल का गोल्फर क्लब, आर्मी के जवान, एनएनएस, एनसीसी कैडेट, पुलिस के जवान एवं नागरिकों ने भाग लिया।
रैली में युवा,महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। वे अपने साथ विभिन्ना प्रकार के स्लोगन और मतदाता जागरूकता के संदेश बना कर लाए थे। सर्वश्रेष्ठ स्लोगन और आकर्षक साइकिल प्रतियोगिता का पुरस्कार अशोक तिवारी को दिया गया। तिवारी ने अपनी साइकिल को रंग-बिरंगे झंडों और संदेशों से सजाया था। इस अवसर पर जिले की स्वीप आइकॉन और आईएएस टॉपर सृष्टि जयंत देशमुख, आर्टिस्ट बीनू गर्ग एवं एवरेस्ट फतह करने वाले भगवान सिंह कुशवाहा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक नोडल स्वीप रीतेश शर्मा ने किया।
निर्वाचन आयोग ने लोकतंत्र के पर्व में जन की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जो दायित्व सौंपा है, उसका निर्वहन मैं संवाद और पत्रिकाओं के माध्यम से कर रहूं। सप्रे संग्रहालय की दो पत्रिकाओं के सभी अंकों में मतदान के लिए प्रेरित करने वाले संदेश नियमित रूप से प्रकाशित हो रहे हैं। इसके साथ ही संग्रहालय में आयोजित विभिन्न् कार्यक्रमों में आने वाले अतिथि और आगंतुकों से मतदान की अपील जरूर करता हूं कि बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें। उम्मीदवार का चयन पार्टी के आधार पर नहीं, व्यक्तिगत छवि के आधार पर करें, जिससे लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में अच्छे लोग चुनकर जाएं। यदि आपकी नजर में कोई उम्मीदवार योग्य नहीं है तो नोटा का प्रयोग करें, पर मतदान केंद्र तक जरूर जाएं। आगामी दिनों निर्वाचन आयोग की गतिविधियों में हिस्सा लूंगा तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों का जागरूक करूंगा।