Bhopal

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का आचार संहिता उल्लघन मामला..कमला नगर थाने में हुआ साध्वी के खिलाफ केस दर्ज

भोपाल:दिनांक 20.04.19 को बीजेपी प्रत्यासी सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा गया था कि राम मंदिर हम बनाएंगे एवं भव्य बनाएंगे। हम तोड़ने गए थे ढांचा। मैंने चढ़कर तोड़ा था ढांचा। इस पर मुझे भयंकर गर्व है। मुझे ईश्वर ने शक्ति दी थी। हमने देश का कलंक मिटाया है।

उक्त इंटव्यू का निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल द्वारा संज्ञान लिया जाकर सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर को नोटिस जारी जारी किया गया था। जिस पर सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा दिया गया जवाब संतोषजनक नही होने से एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल के आदेश से सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विरुद्ध थाना कमला नगर में अपराध क्रमांक 354/19 धारा 188 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply