Bhopal

सिंधिया को गुना और शैलेंद्र पटेल को विदिशा सीट से टिकट

भोपाल। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार शाम एक और सूची जारी कर दी। इसमें मध्‍यप्रदेश की तीन सीटों के लिए उम्‍मीदवार के नाम घो‍षित किए गए हैं।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने वरिष्‍ठ नेता और सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को गुना लोकसभा सीट से अपना उम्‍मीदवार बनाया है जबकि शैलेंद्र पटेल को विदिशा संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया है।
राजगढ़ सीट से मोना सुस्‍तानी को पार्टी ने अपना प्रत्‍याशी बनाया है। कांग्रेस ने अभी इंदौर सहित कुछ अन्‍य सीटों पर अपने उम्‍मीदघार घोषित नहीं किए हैं।

सिंधिया अभी गुना सीट से ही सांसद हैं। इछावर के विधायक रहे शैलेंद्र पटेल वरिष्‍ठ नेता सुरेश पचौरी के करीबी हैं जबकि मोना सुस्‍तानी पूर्व विधायक गुलाब सुस्‍तानी की बहू हैं। उन्‍हें दिग्विजय सिंह की करीबी नेता माना जाता है।
कांग्रेस ने इंदौर के साथ ही अभी ग्‍वालियर, धार और भिंड सीट के लिए अपने प्रत्‍याशियों के नाम घोषित नहीं किए हैं।
शैलेंद्र वर्मा 2013 में विधायक रहे हैं जबकि इछावर सीट पर ही उन्‍हें करणसिंह वर्मा के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा है।
मोना सुस्‍तानी का रोडमल नागर से मुकाबला होगा। मोना जनपद पंचायत सदस्‍य हैं। वे नागर धाकड़ समाज से आती हैं जिसका क्षेत्र में बड़ा वोट बैंक हैं। गुना शिवपुरी सीट से आरंभ ही सिंधिया का नाम चल रहा था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply