Latest News National

सिद्धू ने फिर उठाए एयर स्ट्राइक पर सवाल, कपिल सिब्बल भी आए साथ

चंडीगढ़। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव है और इसके बाद काफी सारे घटनाक्रम हो चुके हैं। लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस और विपक्षी दल इस सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर राजनीति बयानबजी करते हुए पीएम मोदी पर ही राजनीति करने का आरोप लगाने लगे हैं।

अपने बयानों से विवादों में रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से मोदी सरकार और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा है कि 300 आतंकी मारे या नहीं? आखिर इस एयर स्ट्राइक का उद्देश्य क्या था? सिद्धू ने अपने ट्वीट में एक के बाद एक सवाल उठाए हैं।

उन्होंने यह भी पूछा है कि इसका उद्देश्य क्या था? आतंकियों को मारना या पेड़ उखाड़ना? क्या यह एक चुनावी गिमिक था? सिद्धू ने यह भी कहा है कि अपनी सेना का राजनीतिकरण बंद करें यह उतनी ही पूज्य है जितना राज्य। ऊंची दुकान फीके पकवान। इसके साथ ही उन्होंने कुछ मीडिया स्टोरिज की तस्वीरें भी डाली हैं।

वही उनकी बातों का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल भी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। सिब्बल ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय मीडिया की उस रिपोर्ट की बात करे जिसमें कहा गया है कि हमले की जगह पर शायद ही कोई मारा गया हो। मैं पीएण से पूछना चाहता हूं कि क्या अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाकिस्तान के सपोर्ट में हैं? जब अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाकिस्तान के खिलाफ लिखता है तो आप खुश होते हैं लेकिन जब वो सवाल पूछता है तो यह माना जाता है कि वो पाक का समर्थन कर रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply