बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाली बेंद्रें को पिछले साल ही कैंसर की बीमारी हुई थी।ये खबर सुने हर जगह मायूसी छा गई थी बता दें सोनाली अपने रुटीन चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गई थी जिसके कुछ टेस्ट में उनकी ये बीमारी निकल कर सामने आई इस खबर क सुनते ही सोनाली ने देरी ना करते हुए डॉक्टर की सलाह से न्यूयार्क में अपना इलाज करवाने के लए प्रवेश किया।
पिछले काफी वक्त से उनका इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा था।
वो करीब 6 महीने न्यूयॉर्क में रहकर आईं हैं।अब हाल ही में सोनाली एक बार फिर से इंडिया लौट आई है।जी हां इसी के साथ सोनाली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसी से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। सोनाली ने बताया है कि कैसर के वक्त उनके सिर्फ 30 प्रतिशत बचने के चांसेस थे।
सोनाली बताती है कि मैं न्यूयॉर्क नहीं जाना चाहती थीं। लेकिन मेरे पति ने मेरी बात नहीं मानी और पूरे रास्ते फ्लाइट में उनसे लड़ती रही, मैंने कहा ऐसा क्यों कर रहे हो? मैंने कहा भारत में भी अच्छे डॉक्टर्स हैं, फिर मुझे वहां क्यों ले जा रहे हो। मेरा घर ही मेरा जीवन है, लेकिन तीन दिन बाद ही हमने सामान पैक किया और न्यूयॉर्क के लिए निकल पड़े, मुझे नहीं पता था कि सब क्या हो रहा है, मेरे लाख मना करने के बाद भी वह मुझे इलाज के लिए विदेश ले गए।’ अगले दिन हम न्यूयॉर्क पहुंचे और फिर डॉक्टर के पास गए।
इस दौरान सोनाली ने बताया कि- डॉक्टर ने सबकुछ देखा और मैंने अपनी टेस्ट रिपोर्ट उन्हें दिखाई, मेरे टेस्ट देखने के बाद डॉक्टर ने कहा कि कैंसर की चौथा स्टेज है और 30 प्रतिशत ही बचने की संभावना है, मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने उस वक्त अपने पति को देखा और उनसे कही वो सारी बातें याद आ गई, फिर मैंने गोल्डी का शुक्रिया अदा किया, यह जानने के बाद हमारे पास समय कम था और मैं कैंसर की चौथी स्टेज पर हूं ये भी भारत में किसी डॉक्टर ने नहीं बताया था, लेकिन इसके बाद गोल्डी ने इसके बारे में पढ़ना शुरू कर इलाज की तरफ ध्यान दिया।