सीहोर। आष्टा में आने वाले ग्राम अरनियास हाउद में एक युवक और श्यामपुर के पोस्ट आफिस के पास रहने वाली एक युवती ने फांसी लगा ली। इसी तरह श्यामपुर के मगरखेड़ा निवासी एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रकार श्यामपुर के पोस्ट आफिस के पास रहने वाले भीम सिंह शाक्य की 16 वर्षीय बेटी ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगा ली। इसी तरह थाना आष्टा आने वाले ग्राम अरनियास हाउद में रहने वाले 35 वर्षीय अशोक पिता खब्बूलाल ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगा ली। वही थाना श्यामपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम मगरखेड़ा निवासी संदीप महेश्वरी पिता शिवप्रसाद महेश्वरी उम्र 25 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
