Latest News National

हत्या की जांच: रोहित शेखर की पत्नी समेत तीन हिरासत में

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार रात पत्नी अपूर्वा और दो नौकरों समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इन तीनों के साथ क्राइम ब्रांच की टीम पिछले तीन दिनों से पूछताछ कर रही है।

रविवार सुबह क्राइम ब्रांच की टीम रोहित के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर पहुंची, जहां नौकरों से और पत्नी अपूर्वा से अलग-अलग कमरों में पूछताछ की गई। इसके बाद कुछ विरोधाभास मिले तो इन सभी को एकसाथ बैठाकर आमना-सामना कराते हुए पूछताछ की गर्ह। इसके बाद शाम करीब छह बजे क्राइम ब्रांच की एक टीम रोहित के दो नौकरों को कार में बैठाकर क्राइम ब्रांच के ऑफिस ले गई। करीब 15 मिनट बाद ही क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम अपूर्वा को भी लेकर क्राइम ब्रांच के ऑफिस गई। हिरासत में लिए गए इन तीनों की गिरफ्तारी के बारे में पूछने पर क्राइम ब्रांच ने कहा कि तीनों से पूछताछ करने का मतलब तीनों को गिरफ्तार करना नहीं है। इसमें जिसकी भूमिका सामने आएगी उसे ही गिरफ्तार किया जाएगा।

कोट: अभी हम अपूर्वा सहित अन्य से पूछताछ कर रहे हैं। जैसे ही जांच पूरी हो जाएगी, मामले का खुलासा कर देंगे। -सतीश गोलचा, स्पेशल कमिश्नर, क्राइम ब्रांच 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply