Latest News Madhya Pradesh

हरदा के दिल के रूप मे हमेशा याद रहेगे स्व जमना जैसानी

अंकुश विश्वकर्मा

हरदा:क्रांतिकारी नेता स्व जमना जैसानी की याद मैं निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन जैसानी चोक पर किया गया।कार्यक्रम मे डॉ ओम प्रकाश खोरे द्वारा दिप प्रज्वलित कर व माला अर्पण निशुल्क कैम्प चालू किया गया।फाउंडेशन के सदस्य रजत शर्मा ने बताया कि आज करीब 900 लोगो का इलाज किया गया व बताया कि मानव सेवा सबसे बडी सेवा होती है।इस मौके पर डॉक्टर शैलेन्द्र ठाकुर, डॉ ओम प्रकाश खोरे, नाक कान रोग डॉ शिवाली अग्रवाल ,नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रमोद भूमरकर ,शिशु रोग विशेषज्ञ सनी जुनेजा,डॉ आसिफ अली खान,डॉ राजेश पटलिया,गौरव सदानी,डॉ राघवेंद्र गहलोत, डॉ आनंद पटेल आदि ने अपनी सेवा दी।इस निशुल्क स्वास्थ शिविर मैं बच्चे ,महिला,बुजुर्गी ने अपनी तकलीफ डॉक्टर को बताकर उसका इलाज करवाया।इस मौके पर लोगों ने डॉक्टर कैम्प की सराहना की व मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा की बात बुजुर्गो ने फाउंडेशन के सदस्यों से कहि।सभी डॉक्टर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया

स्व जमना जैसानी की स्मृति मैं छात्र छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।फाउंडेशन द्वारा सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं मैं अचल गुहा,स्नेहा पाटिल, तनिष्क टांक, पुष्कल मोरी, प्रथमेश शुक्ला, सहित सेकड़ो छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनको स्व जमना जैसानी के जीवन के बारे मे बताया गया।

मजदूर व समाजसेवी द्वारा मोमबती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

जैसानी चोक पर समाजसेवी व मजदूर व नंदवाना समाज द्वारा मोमबती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।मुख्यातिथि साहित्कार प्रभु शंकर शुक्ल व नंदवाना समाज के अध्यक्ष संजय नंदवाना,व वीरेंद्र गुहर सफाई कर्मचारी का प्रदेश मंत्री व दिनेश जांगरे मौजूद रहे।मजदूर नेता अनिल वैध ने कहा कि जो मजदूर के लिए जियेगा उसे मजदूर लोगो हमेशा याद करते है और स्व जमना जैसानी ने मजदूरों के हित के सदैव लड़ाई लड़ी है।

इस मौके पर मनोज मेहेलवार ,सुधीर शुक्ला,संदीप पाराशर,रजत शर्मा,शसांक बादर, सुदीप मंडलोई,बंटी गुहा,रोहित तिवारी,कमलेश शर्मा,रामशंकर बुनकर गणेश जोशी,हरिओम शर्मा,छोटू शुक्ला,अंकित शर्मा,प्रदीप यादव,नवीन यदुवंशी, अंकित यदुवंशी,शुभम सुरमा,नारायण नामदेव,हरिओम धनगर,कपिल पुनिया, शेखर विश्नोई, आनंद ठुसिया आदि मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply