Bhopal

हाथी को गोद में झुलाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव’-सिद्धू

भोपाल. पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक और नया बयान दिया है. सिद्धू ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनसे सच बोलने की उम्मीद रखना बेकार है. सिद्धू सोमवार को भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. भोपाल में नवजोत सिंह सिद्धू ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, इसी दौरान वे विवादित बयान भी देते चले गए. सिद्धू ने कहा, “जब मैं जवान था, अभी भी जवान हूं, छक्का मारता था तो बॉल बाउंड्री पार, तुम मुझसे तगड़े हो भोपाल वालों, राजा भोज की नगरी वालों तुम मुझसे तगड़े हो, ऐसा छक्का मारो की मोदी हिंदुस्तान के बाहर मरे, वह मारा मोदी को बाहर उड़ा दिया.”

इससे पहले सिद्धू ने भोपाल में कहा कि मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और तुमसे सच बुलवाना असंभव है नरेंद्र मोदी.

बता दें कि धर्म के नाम पर वोट मांगने के लिए चुनाव आयोग नवजोत सिंह सिद्धू पर 72 घंटे का बैन लगा चुका है. सिद्धू ने बिहार के कटिहार में नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए मुसलमानों से एकजुट होकर वोट करने की अपील की थी.

इसके बाद चुनाव आयोग ने सिद्धू पर 23 अप्रैल से सुबह 10 बजे से बैन लगाया था. चुनाव आयोग का बैन खत्म होने के बाद सिद्धू लगातार चर्चा में है. इससे पहले सोमवार को सिद्धू ने कहा था कि एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है. पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक सिद्धू ने सोमवार को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में कहा कि अगर मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बन गए तो हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा. भोपाल में दिग्विजय सिंह का मुकाबला बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से है. बता दें कि भोपाल में लोकसभा चुनाव के छठे चरण यानी कि 12 मई को मतदान है.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply