Latest News National

भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने की मांग वाली याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट में एक अजीबोगरीब याचिका दायर कर भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने की गुहार लगाई गई। सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह की याचिका पर घोर आपत्ति जताते हुए इसे खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति रोहिंग्टन एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील से पूछा कि यह किस प्रकार की याचिका है। क्या आपको पता कि आपने याचिका में क्या मांग की है। पीठ ने वकील से कहा कि क्या अपनी मांग को लेकर दलीलें देने केलिए तैयार है। पीठ ने कहा, ‘हम दलील सुनने के लिए तैयार हैं लेकिन आप अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहिए।’ अदालत का रुख देखते हुए वकील ने दलील पेश न करना ही बेहतर समझा। इसके बाद अदालत ने याचिका खारिज कर दी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply