टीवी के पॉपुलर शो नच बलिए हर साल की तरह इस साल भी प्रसारित होने के लिए जोंरों शोरो से तैयारियों में लग चुका है।जी हां शो में इस समय कंटेस्टेट तेजी से पार्टिसपेंट करने की तैयारियों में लगे है ऐसे में हाल ही में हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ में पहली बार इस रियलिटी शो में आने की खबरें सामने आई थी।
अब लीजिए इसके बाद एक और जोड़ी का नाम सामने आया है जो कि नच बलिए शो की शान बढाएगी साथ ही हर किसी जोड़ी को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी आपको बता दें ये जोड़ी सना खान और उनके बॉयफ्रैंड मेल्विन लुईस की है। जी हां गौरतलब है यूट्यूब पर मेल्विन आए दिन अपना कोई ना कोई डांस वीडियो अपलोड करते ही रहते है ऐसे में शो में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आना फैंस के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।
इसके साथ ही यदि बात मेल्विन और सना खान के रिश्ते की करें तो पिछले काफी दिनों से कपल अपने रिलेशन को लेकर खबरो में आ रहे है वही मेल्विन ने सना खान के साथ अपने कई यूट्यूब वीडियोज भी अपलोड कर चुके है जिसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।
वही बता दें इस रिलेशन के ऑपन होते ही सना और मेल्विन को शो का ऑफर मिल गया था वही इसके बाद जोड़ी ने बिल्कुल देरी ना करते हुए , सना ने इस शो में भाग लेने के लिए मेकर्स को हामी भर ही है। हालांकि अभी इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। पर हां ये तय माना जा रहा है कि सना बॉयफ्रेंड मेल्विन के साथ स्टेज पर खूब धमाल मचाने वाली हैं।
इस जोड़ी के अलावा अभी तक शो में प्रिंस नरूला-युविका चौधरी और प्रियांक शर्म-बेनाफ्शा सूनावाला के होने की भी खबरें है।वही इसके अलावा बता दें शो को इस बार सुनिल ग्रोवर और टीवी अभिनेत्री जेनिफर विगेंट होस्ट करने वाली है इसके अलावा शो को शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ जज कर सकते है।