विश्व कप जो की इंग्लैंड एंड व्हेल्स में खेला जा रहा है इसमें आज भारत को ज़ोरदार झटका लगा, वजह है सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते तीन हफ्ते तक मैदान से बाहर रहना होगा. शिखर अब वर्ल्ड कप 2019 के कई मैच नहीं खेल पाएंगे. शिखर को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए लीग मैच में अंगूठे में चोट लगी थी, जिसमें उनके शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 36 रन से जीत हासिल की थी और वह मैन ऑफ द मैच’ चुने गए थे परन्तु बैटिंग के बाद उनके अंगूठे में सूजन बाद गयी और वह फिलिडिंग करने मैदान में नहीं आये।
आज सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ डॉक्टर ने शिखर धवन को 3 हफ्ते तक मैच प्रैक्टिस और मैच खेलने के लिए माना कर दिया है।
रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में भारत की जीत के हीरो धवन को तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद लगी थी लेकिन वह दर्द के बावजूद खेले थे. काफी दर्द होने के बावजूद धवन ने 109 गेंद में 117 रन की पारी खेली. धवन हालांकि चोट के कारण क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह रविंद्र जडेजा ने पूरे 50 ओवर क्षेत्ररक्षण किया