Health

अगर आपका बच्चा भी खाता है मिट्टी, तो जरूर पढ़े ये ख़बर

आमतौर पर आपने देखा होगा कि छोटे बच्चे अक्सर चॉक,मिट्टी और दीवार की खुरचन खाने लगते हैं, मगर उम्र के अनुसार धीरे-धीरे यह आदत छूट जाती है. लेकिन बच्चों की इस आदत के पीछे की वजह क्या है शायद आपको पता नहीं होगी, तो चलिए आपको बताते हैं इसकी वजह….

आयरन और जिंक की कमी

दरअसल, जिन बच्चों में आयरन और जिंक की कमी होती है. उन बच्चों में मिट्टी खाने की जिज्ञासा पैदा होने लगती है. इसका दूसरा कारण खून की कमी भी हो सकता है. अक्सर छोटे बच्चों के पैरेंट्स दूध का ही आइटम खिलाते हैं जिससे उनमें खून की कमी हो जाती है. बच्चों की खुराक में अनाज, दाल, सब्जियों की कमी होने से भी यह दिक्कत आती है.

पीका ईटिंग नाम का विकार

वहीं वे बच्चे भी मिट्टी खाने लगते हैं जिनमें पीका ईटिंग नाम का विकार होता है. यह एक पक्षी के नाम पर रखा गया है जो हर तरह का सामान खा लेता है. जो बच्चे पीका की चपेट में होते हैं, कुपोषण हो जाता है. कुछ बच्चों में मिट्टी खाने की आदत ऑटिज्म नामक बीमारी की वजह से भी हो जाती है.

हालांकि कभी-कभार बच्चे ऐसा सिर्फ जिज्ञासा की वजह से भी करते हैं. आसपास के वातावरण को समझने के लिए वे हर चीज को मुंह में डालकर परखने की कोशिश करते हैं, लेकिन बढ़ते उम्र के साथ-साथ उनकी यह आदत छूटती चली जाती है.

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply