Achievements Madhya Pradesh

अच्छी खबर : खेल एवं युवा मंत्री जीतू पटवारी का एलान, खेलो के मामले में प्रदेश को देश में अव्वल बनाएंगे।

कल सोमवार को आवासीय खेल परिसर में आयोजित भूमि पूजन समारोह के मौके पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश को खेलों के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा। नवाचारों के माध्यम से खेलों के क्षेत्र को नया स्वरूप देकर मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा को साकार किया जाएगा।

उन्होंने 7 करोड़ 22 लाख की लागत से निर्मित होने वाले अत्याधुनिक नवीन छात्रावास का भूमि पूजन कर इसकी आधारशिला रखी। यह भवन राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा 18 माह की अवधि में तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एसएल थाउसेन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

भूमि पूजन के बाद पटवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। खेलों के क्षेत्र में नवाचार लाकर मुख्यमंत्री की भावनाओं के अनुरूप खेलों का विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 272 खिलाड़ियों को अत्याधुनिक छात्रावास सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 7 करोड़ 22 लाख की लागत से बनने वाले छात्रावास भवन का यहां भूमि पूजन किया गया है।

यह नवीन छात्रावास भवन खिलाड़ियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। खेल मंत्री ने खिलाड़ि़यों को मैडल जीतने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें आश्वस्त करते हुए कहां कि खिलाड़ियों की खेल सुविधाओं में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply