Bhopal Breaking news

अच्छी खबर : मप्र में कांग्रेस सरकार बढ़ाएगी 4.5 लाख कर्मचारियों का 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार साढ़े चार लाख कर्मचारियों को 3% डीए देने जा रही है। वित्त विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया हैै। मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंजूरी के बाद विभाग जल्दी ही डीए के भुगतान के आदेश जारी करेगा। सरकार पर कर्मचारियों का जनवरी 2019 से 3% डीए बकाया है। इस बकाया डीए के भुगतान पर सरकार को हर साल करीब 900 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
सरकार को इसके अलावा कर्मचारियों को 1 जनवरी से और डीए भुगतान की तारीख तक एरियर का भुगतान करना होगा। यह राशि भी करीब 450 करोड़ रुपए के करीब है।
केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9% से बढ़ाकर 12% करने जा रही है। 3 % डीए की वृद्धि के लिए वित्त विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर विभागीय मंत्री को भेजा गया है। इससे पहले सरकार ने पिछले साल के अटके हुए दो फीसदी डीए को बढ़ाने के आदेश जारी किए थे, प्रदेश के कर्मचारियों को अभी 9 फीसदी डीए दिया जा रहा है। वहीं केंद्र सरकार ने जनवरी 2019 से महंगाई भत्ता 9 से बढ़ाकर 12% कर दिया है।
दरअसल, कर्मचारियों का डीए केंद्र और राज्य सरकार साल में दो बार बढ़ाती हैं। जुलाई 2018 में केंद्र सरकार ने डीए बढ़ा दिया था, लेकिन राज्य सरकार इस पर फैसला नहीं कर पाई थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने जनवरी से 3% डीए और बढ़ा दिया है। इसके बाद राज्य सरकार ने भी पिछली तिमाही का गैप पूरा करते हुए मार्च में दो फीसदी डीए बढ़ा दिया था। यह डीए एक जुलाई 2018 से बढ़ाया गया था और जुलाई से फरवरी 2019 तक का एरियर भविष्य निधि खाते में जमा कराया गया था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply