Achievements Madhya Pradesh

अच्छी पहल: मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार लगाएगी हर साल 5 करोड़ पौधे, सभी विभाग अपने बजट में शामिल करेंगे स्कीम को।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ स्व. संजय गांधी के नाम पर एक स्कीम शुरू करने जा रहे हैं। जिसके तहत हर साल पांच करोड़ पौधे प्रदेश में लगाए जाएंगे इसका नाम ‘संजय गांधी पर्यावरण मिशन’ दिया गया है। राज्य सरकार मिशन के नाम पर अलग से कोई बजट नहीं रखेगी, लेकिन विभाग अपने बजट से ग्रीन प्लांटेशन के नाम पर कुछ राशि का प्रावधान करेंगे, जिससे मिशन का काम होता रहे। मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने बुधवार को इसको लेकर बैठक भी की। पर्यावरण के प्रमुख सचिव पंकज अग्रवाल को इसका कन्वीनर बनाया गया है।

इस स्कीम को सुचारु और निरंतर रूप से चलाने के लिए यह भी तय हुआ कि सोशल फाॅरेस्टी का उपयोग हो। इसके लिए नगर पालिकाओं में हार्टिकल्चर का कंसेप्ट बनाया जाए। रिवर बैंक के आसपास प्लांटेशन होने पर इंसेटिव दिया जाए। जब तक विद्यार्थी वृक्षमित्र बनकर पौधे लगाएं, उन्हें काॅलेज की डिग्री न दी जाए। हर पांच ब्लाॅक के बीच एक ईको-स्मार्ट विलेज बने।

इस दौरान एम गोपाल रेड्डी, मलय श्रीवास्तव, मनु श्रीवास्तव, केसी गुप्ता, मनीष रस्तोगी, नीलम शमी राव, अजीत केसरी और कल्पना श्रीवास्तव मौजूद रहीं। मुख्य सचिव ने कहा कि विभाग तो सक्रिय रहे हीं, साथ ही यह व्यवस्था भी की जाए कि पौधा लेते समय उसका भुगतान हो। जिला सरकार के एजेंडे में भी इसे डाला जाए। कुल 172 करोड़ के कैंपा फंड का उपयोग किया जा सकता है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply