गमी के कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसा
उज्जैन बड़नगर रोड पर दोपहर 2: 00 बजे के लगभग नलवा से कुछ दूरी पर गंभीर नदी पुल के पास तेज रफ्तार से उज्जैन की ओर से आ रही कार क्रमांक एम पी 09 डी आर अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे उतर कर एक पेड़ से टकरा गई ।जिससे कार में सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्द नाक मौत हो, गई जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही महाकाल थाना पुलिस व इंगोरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों के शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया ।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया ।
बताया जाता है कि कार में सवार सभी लोग सांवेर के समीप एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। लौटते समय हादसा हो गया।