Current Affairs Economy

अनिल अंबानी की आरकॉम पर एसबीआई सहित कई अन्य कर्ज़दाताओं को फंड को डाइवर्ट कर फायदा लेने का शक, आधिकारिक जांच होगी।

भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अम्बानी पर मुसीबतों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और आरकॉम के अन्य कर्ज़दाताओं ने अनिल अम्बानी की कंपनी पर फण्ड डायवर्जन का आरोप लगाया है, इकोनॉमिक टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई की जांच में अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों के 5,500 करोड़ रुपए के लेन-देन पर सवाल उठाए गए हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है की आरकॉम, रिलायंस टेलीकॉम और रिलायंस टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर में पूंजी के प्रवाह (फंड फ्लो) की जांच में कर्ज को आगे बढ़ाते रहने (लोन एवरग्रीनिंग) की बात सामने आई। रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शंस और उन कंपनियों के साथ प्रेफरेंशियल डील का भी पता चला है जिनमें ग्रुप के कर्मचारी ही निदेशक थे। इन मामलों में आगे और जांच की जरूरत है।

एसबीआई तीनों कंपनियों के मई 2017 से मार्च 2018 तक के लेन-देन से संबंधित एक लाख से भी ज्यादा एंट्री की जांच कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है कि बहुत से लेन-देनों का कोई औचित्य नहीं था। सिर्फ एडजस्टमेंट के लिए एंट्री कर दी गईं।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नेटीजन नाम की कंपनी को मई 2017 में कैपिटल एक्सपेंडिचर एडवांस के तौर पर 4,000 करोड़ रुपए मिले थे। इससे जुड़े ट्रांजेक्शन रिलायंस ग्रुप की कंपनियों के जरिए हुए थे। इनती बड़ी रकम को लेकर सवाल उठे तो बाद में रकम को देनदारी बता दिया गया।

आरकॉम ने आरोपों से इनकार किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने रिपोर्ट को आधारहीन बताया है। उसके मुताबिक जून 2017 से मार्च 2018 तक कंपनी के कर्ज की रिस्ट्रक्चरिंग की जा रही थी और सभी लेन-देन कर्जदाताओं की निगरानी में थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply