नई दिल्ली:
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के उस दावे पर प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों हैं जिसमें उन्होंने दावा किया है कि एयरफोर्स की कार्रवाई में 250 आतंकी मारे गए हैं. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, ‘बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दावा करते हैं कि एयरफोर्स की स्ट्राइक में 250 आतंकवादी मारे गए हैं लेकिन उनके गुरु जो हमेशा हर बात पर क्रेडिट लेते हैं इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.’ मायावती ने कहा कि यह अच्छी बात है कि आतंकवादी मारे गए हैं लेकिन पीएम मोदी इस पर चुप हैं इसके पीछे क्या रहस्य है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यह बात ट्विटर पर लिखी है. उन्होंने बीजेपी सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आर्थिक विकास का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है जो कि चिंता की बात है. उन्होंने पूछा कि जीडीपी की घटती दर और खेती में घटती आय पर मोदी सरकार क्या जवाब देगी.
आपको बता दें कि रविवार को अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में अमित शाह ने दावा किया था कि वायुसेना की कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. लेकिन वायुसेना चीफ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उनके दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं. वायुसेना के चीफ ने बीएस धनोआ ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ टारगेट को हिट करना था, कितने मरे यह गिनना हमारा काम नहीं है. यह सरकार बताएगी कितने मरे. इसके बाद से विपक्षी नेताओं ने सरकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया.