International Latest News

अमेरिका और चीन के बिच छिड़ा व्यापर युद्ध

अमेरिका और चीन के बिच छिड़ा व्यापर युद्ध का अंत नजदीक दिख रहा है। वैश्विक राजनीती के क्षितिज पर अमेरिका और चीन एक बार फिर अपने आपसी मतभेदों के निपटारे और आपसी समझौते के लिए जल्द ही एक साथ मंच साझा

करनेवाले है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जल्द ही अमेरिका चीन में जारी व्यापर युद्ध का स्थाई हल निकला जा सकता है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ट्रंप ने चीन के उप प्रधानमंत्री लिउ ही से मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस में

मीडिया से कहा ‘समझौता जल्दी ही सामने आने वाला है. हम संभवत: अगले चार सप्ताह में इससे अवगत हो जाएंगे. इसमें उसके बाद दो और सप्ताह का समय लग सकता है, लेकिन मुझे सच में लगता है कि आने वाले कुछ ही समय में हमें

पता चल जाएगा.’ वही इस मसले पर चीन भी बातचीत आगे बढ़ाने में दिलचस्पी ले रहा है।

ट्रम्प को दिए संदेश में जिनपिंग ने कहा है, ‘दोनों देशों के बीच पिछले एक महीने में व्यापार एवं आर्थिक संबंधों को लेकर सहमति पर पहुंचने की दिशा में

महत्वपूर्ण प्रगति हुई है.गौरतलब है कि अमेरिका ने बीते वर्ष चीन के 250 अरब डॉलर के सामान पर आयात शुल्क 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था.अमेरिका को जबाव देते हुए चीन ने भी 110 अरब

डालर के अमेरिकी वस्तुओ के आयात पर प्रतिबंधात्मक करवाई किया। हलाकि एक लम्बे विवाद के बाद दोनों नेताओ में बात बनती दिख रही है और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही ट्रेड वार के खतरे टालनेवाले है

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply