International Latest News

अमेरीकी पत्रकार पर्ल की हत्या में शामिल दो आतंकी गिरफ्तार

पेशावर। अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल के अपहरण और हत्या में शामिल दो आतंकियों को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों आतंकियों का संबंध तालिबान से बताया जा रहा है। खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के मानशेरा जिले के आतंकवाद रोधी विभाग ने बताया कि दोनों तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के खूंखार आतंकवादी हैं। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान अजीम जान और मुहम्मद अनवर के रूप में हुई है।

खुफिया जानकारी के आधार पर इनकी गिरफ्तारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी अखबार द वाल स्ट्रीट जर्नल के दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख पर्ल के अपहरण और हत्या में ये दोनों शामिल थे। आतंकवादियों ने पर्ल की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसका वीडियो वायरल हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों आतंकी कराची में फ्रांसीसी दूतावास के कर्मचारियों पर हमले में भी वांछित थे। पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशरफ पर हमले के लिए इन दोनों ने आत्मघाती हमलावर मुहैया कराया था

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply