International

अर्थव्यवस्था संभालने में नाकाम पाक वित्त मंत्री ने दिया इस्तीफा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को कर्ज से उबारने की कोशिश में लगे हुए वित्त मंत्री असद उमर ने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अब वह कोई पद नहीं लेंगे। उन्होनें कहा कि मैने प्रधानमंत्री को बता दिया कि मंत्रिमंडल में कोई पद नहीं लूंगा। उमर ने बताया कि बुधवार रात मुझे पद छोड़ने और ऊर्जा मंत्रालय संभालने का प्रस्ताव दिया गया था।

गौरतलब है कि उमर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से बेलआउट पैकेज हासिल करने के लिए बातचीत कर रहे थे साथ ही अपनी आर्थिक नीतियों को लेकर उमर लगातार आलोचनाओं का शिकार भी हो रहे थे। उमर ने कहा कि पाकिस्तान को आइएमएफ से पैकेज मिल जाएगा, लेकिन आर्थिक मोर्चे पर उनके उत्तराधिकारी को कई चुनौतियों का सामना करना होगा। उन्होंने लोगों से सब्र रखने की अपील भी की है।

उमर ने मंत्रिमंडल में और फेरबदल का संकेत भी दिया है।गौरतलब है कि आईएमएफ से बेलआउट पैकेज को अंतिम रूप देने के बजाय चीन और सऊदी अरब जैसे सहयोगी देशों से छोटी अवधि के कर्ज जुटाने की असद की नीति से कुछ कारोबारी समूह और निवेशक नाराज चल रहे थे। लोगों की नाराजगी को देखते हुए पिछले कुछ महीने से अनुमान लगाया जा रहा था कि उमर कुर्सी छोड़ सकते हैं।

उमर का कहना है कि आईएमएफ से पैकेज को लेकर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। इस बीच उनकी निगरानी में पाकिस्तान की लगातार बिगड़ती आर्थिक स्थिति के चलते उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। यहां महंगाई पांच साल के उच्चतम स्तर पर है। केंद्रीय बैंक ने विकास दर का अनुमान कम कर दिया है। दिसंबर, 2017 से अब तक यहां की मुद्रा भी 35 फीसद तक टूट चुकी है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply