Breaking news Madhya Pradesh

अवैध सागौन का परिवहन करते पकड़ा….लोडिंग वाहन किया ज़प्त

कन्नौद ।खातेगांव वन परिक्षेत्र गश्त के दौरान मंगलवार रात्रि को वन परिक्षेत्र अधिकारी आरएस सिसोदिया के नेतृत्व में खातेगांव मनोरा के बीच एक लोडिंग वाहन अवैध रूप से सागौन के 13 नग महिंद्रा मैक्सी को वाहन एम .पी /05/ एल. ए.0499 में भरकर ले जा रहा था जिसे जप्त कर वन अपराध 146/11 दिं. 19/03/19 मौजूद वाहन चालक स्वयं वाहन मालिक द्वारका प्रसाद सोलंकी को मय वाहन के पकड़कर पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि जप्त सागौन चांदला खेड़ा से रामबक्स द्वारा भरकर भेजी जा रही थी जिसे जप्त कर वाहन मालिक को गिरफ्तार किया गया है तथा वाहन को राजसात की कार्रवाई की जा रही है जप्त सागौन नग 13 0.338 घन मीटर मूल्य 10207 रुपये आंका गया है इस सागौन जब्ती कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी आर एस सिसोदिया, डिप्टी रेंजर गोविंद व्यास,दरियाव सिंह परते,वनरक्षक द्वारका प्रसाद शर्मा,कुलदीप शर्मा तथा गौरान तिवारी का विशेष सराहनीय सहयोग रहा है

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply