बालाघाट:अवैध हथियार बेचने की फिराक बालाघाट।जिले की हट्टा थाना पुलिस ने अवैध हथियार बेचने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिसमें एक सरपंच भी शामिल है।मामले की जानकारी देते हुए एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी निर्देशो के तहत 15 फरवरी से पुलिस द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक चार पहिया वाहन में कुछ लोग अवैध हथियार लेकर ग्राम हट्टा की ओर जा रहे हैं जहां चेकिंग पॉइंट लगाया गया और एक बोलेरो वाहन को रोककर पूछताछ की गई और तलाशी में वाहन में बैठे तीन लोगों की कमर में खुची देशी पिस्टल जप्त की गई साथ ही जिंदा कारतूस भी मिले । आरोपीयों ने पूछताछ में एक देशी पिस्टल किरनापुर में घर पर रखना बताया जिसे भी बरामद कर लिया गया इस तरह चार देशी पिस्टल,12 जिंदा कारतूस और बोलेरो वाहन को जब्त किया गया पकड़े गए आरोपी में महेश गेडाम पिता स्व अमरनाथ गेडाम जाति महार उम्र 32 वर्ष निवासी नेवरगांव थाना किरनापुर जिला बालाघाट,आकाश उर्फ टीटू मेश्राम पिता स्व मुरलीधर मेश्राम जाति महार उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नं 4 शास्त्री वार्ड सिवनी,रामसिंह पिता कपूरचंद नगपुरे उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं 11 ग्राम डोंगरिया थाना खैरलांजी जिला बालाघाट है।
बताया जा रहा है आरोपियों में रामसिंह नगपुरे ग्राम पंचायत डोंगरिया का सरपंच है । आरोपियों ने ये हथियार किसी की मांग पर महाराष्ट्र से खरीदना बताया है।पुलिस अब इन अवैध हथियारों के खरीददार और इसे बेचने वालों की कुंडली खंगालने में जुट गई है।जिससे अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है।फिलहाल लोकसभा चुनाव से पूर्व पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।वरीष्ठ पुलिस अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में हट्टा थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश उपनिरीक्षक अभिषेक चौबे,मंगल प्रसाद गोंटिया,प्रधान आरक्षक महेश सुलाखे,प्र.आ.विनोद ठाकुर,आर गुलाब,नंद किशोर लिल्हारे सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।वरीष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त कार्यवाही की सराहना करते हुए कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।
