Latest News

आईटीआई अधीक्षक को 2500 रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

सीहोर।नसरुल्लागंज में लोकायुक्त पुलिस ने आईटीआई अधीक्षक नसरुल्लागंज को 2500 रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आईटीआई कार्यालय में ही कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ महिला के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने उक्त कार्‌रवाई की।

यह है पूरा मामला

23 फरवरी को आईटीआई कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ कि रण वकरयिा ने लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में आईटीआई अधीक्षक गणेश प्रजापति के खिलाफ रिश्वत लेने और लगातार दबाव बनाए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। लोकायुक्त टीम ने अधीक्षक को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान तैयार किया और कम्प्यूटर ऑपरेटर महिला को 500-500 के 5 नोट देकर कार्रवाई की प्रक्रिया को प्रारंभ किया। शुक्रवार को नसरुल्लागंज आईटीआई अधीक्षक के कक्ष में महिला के द्वारा जैसे ही आईटीआई अधीक्षक गणेश प्रजापति को लोकायुक्त टीम द्वारा दिए गए नोट थमाए और रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले में रिश्वतखोर अधीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित 2018 के तहत करवाई की है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply