आलीराजपुर। आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में देर रात को आकाशीय बिजली गिरने ने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई वही परिवार के 2 अन्य व्यकि घायल हुए है। घायलों में एक 9 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मायावाट के ये तीनो लोग रात करीब 3 बजे महुआ बीनने के लिए पास ही जंगल मे गए थे। तभी अचानक मौसम में बदलाव आया व तेज आंधी के साथ बिजली गिरने लगी। जिससे बचने के लिए ये तीनों एक पेड़ के पीछे छिप गए। लेकिन उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से ये तीनो उसकी चपेट में आ गए। जिससे एक कि मौत हो गई है। वही दो घायल हुए है। घायलों का इलाज आलीराजपुर जिला अस्पताल में चल रहा है। एवं शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है । वही दुसरी एक अन्य घटना में आजाद नगर थाना क्षेत्र के ही ग्राम बडी मिरियावाट में आकाशीय बिजली गिरने से फतेसिह जमरा के यहां पर एक बैल व मुर्गी की मौत हो गई वही घर में रखे कुछ कपडे भी जले ।
