Bhopal

‘आतंकी’ बयान पर प्रज्ञा को आयोग की क्लीनचिट

भोपाल । साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को सीहोर कलेक्टर ने आतंकी वाले बयान पर क्लीनचिट दे दी है। प्रज्ञा ने एक जनसभा में गुरुवार को किसी का नाम लिए बिना ही ‘आतंकी’ शब्द का इस्तेमाल किया था। इस मामले को चुनाव आयोग ने स्वत: संज्ञान में लेते हुए सीहोर कलेक्टर से रिपोर्ट तलब की थी। शुक्रवार को सीहोर कलेक्टर द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में प्रज्ञा ठाकुर को यह कहते हुए क्लीनचिट दे दी कि उन्होंने अपने भाषणों में दिग्विजय सिंह के नाम का इस्तेमाल नहीं किया था।

प्रज्ञा प्रत्याशी बनने के बाद से लगातार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं।

क्या कहा था प्रज्ञा ने .

.. फैक्ट्रियां बंद करवाई, गन्ना मिल, आयल मिल बंद करवाया, उसने लोगों को बेरोजगार कर दिया। खुद का व्यवसाय बढ़ाया, खुद की फैक्ट्री बढ़ाई। यह सब लोग स्वयं भोगे हुए हैं। इसलिए अब फिर से ऐसे ‘आतंकी’ का समापन करने लिए, फिर से बेरोजगारी बढ़ाने वाले लोगों के लिए फिर से संन्यासी को खड़ा करना पड़ा है। उमा दीदी ने हराया था 16 वर्ष पहले, 16 वर्ष में मुंह उठाने की कोशिश नहीं कर पाया था, ये राजनीति करने की कोशिश कर लेता और अब फिर जब जाग उठा है तो दूसरी संन्यासी सामने आ गई।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply