Latest News Madhya Pradesh

आन लाईन चूड़ियां भेजने पर भडके सांसद व भाजपा प्रत्याशी चौहान, मामला चुनावी सभा मे अमर्यादित टिप्पणी करने का

खंडवा!! सांसद व भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व खंडवा सीट के प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान के एक तरफ से मशीन में आदमी डालो,दुसरी तरफ से महिला निकालो वाले बयान पर कांग्रेस नें चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है।. उन्होने यह बात रखते हुये कांग्रेेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मखौल उडाया है ,जिससे उष्देलित महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें आनलाईन चूड़ियाँभेजी हे। महिला कांग्रेस के इस कदम से भडके सांसद नंदू भैया ने कहा कि कांग्रेस का यह कृत्य खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली हरकत है। उन्होने कहा कि ’अपनें सर्वाेच्च नेता की बचकाना हरकतों की मजाकिया चर्चा पर भी बिलबिलाई कांग्रेस नें,कांग्रेसी महिलाओं को कर दिया है आगे। उन्होने जोडा कि ’मैंनें क्या गलत कहा ?सोशल मीडिया पर उनके बचकाना बयान की बाढ आई हुई है, मशीन में आलू डालो,सोना निकालो कहनें वाले का क्या भरोसा,वो यह भी कह दे कि ,इधर से मशीन में आदमी डालो,ऊधर से महिला निकालो अपना पक्ष रखते हुये चौहान बोले मेरा बयान कांग्रेस के सर्वाेच्च नेता के लिये था,किसी महिला के लिये नहीं, हमारे कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ता भी थी,उन्होनें तो तालियाँ बजाई वो भी तो महिलाएँ है! सातवे व अंतिम चरण मे 19 मई को खडवा सीट पर मतदान को लेकर जैसे-जैसे चुनाव प्रचार परवान चढ़ रहा है,वैसे-वैसे गर्मी के मौसम में सियासत गर्माने लगी है। दोनों प्रमुख दज भाजपा व कांग्रेस मे जमकर चुनाव प्रचार के दौरान बयानबाजी हो रही है,।कार्यकर्ताओं में जोश भरनें के लिये नेता खूब जोर लगा रहे हैं ।ऐसे ही जोश भरने के नंदकुमार सिंह चैहान के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल खंडवा विधानसभा क्षेत्र का बीजेपी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन अंजनी टॉकीज में रखा गया था,जहां नंदकुमार सिंह चौहान ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा था कि कांग्रेस के सर्वाेच्च नेता राहुल गांधी को कैसे इस देश के लोग सत्ता सौंप दें ? जिसके बचकाना बयानों के विडियो की सोशल मीडिया पर बहार आई हुई है। उनका एक तरफ मशीन में आलू डालो दूसरी तरफ सोना निकालो वाला वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हुआ था,इन जैसे बचकाना बयान देने वाले राहुल गांधी का क्या भरोसा कि वह हो सकता है ,कि यह भी कह दें कि एक तरफ मशीन में आदमी को डालो और दूसरी तरफ से बाई(महिला )को निकालो ? जिन्हें यह नहीं पता कि उन्हें क्या बोलना है ?कहां बोलना है ? कितना बोलना है ? ऐसे व्यक्ति को देश की सत्ता आखिर जनता कैसे सौपेगी ,! नंदू भैया के राहुल गांधी पर दिए मशीन में एक तरफ आदमी डालो दूसरी तरफ महिला निकालो वाले बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति लेते हुए चुनाव आयोग को इस संबंध में शिकायत की है ।कांग्रेस ने इसे महिलाओं का अपमान बताया है और नंदकुमार सिंह चौहान से माफी मांगने के लिए कहा है। कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन चूड़ियाँ भी नंदकुमार सिंह चौहान को भेजी हैं ।

दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत लोकसभा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान के द्वारा महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर समूचे संसदीय क्षेत्र की महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है । महिलाओं ने कहा कि अब वे अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी । अपने अपमान से खिन्न और दुखी होकर खण्डवा की महिलाओं ने अमेजन कंपनी के माध्यम से चौहान को ऑनलाईन चूडियॉ उनके निवास शाहपुर के पते पर भेजी है, । महिलाओं ने कहा कि बुढापे में चौहान में जरा सी भी शर्म है महिलाओं का तो लिहाज करें । महिलाओं के प्रति ऐसी अमर्यादित और असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं करें।महिला कांग्रेस ने इसकी शिकायत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी खण्डवा के साथ ही देश प्रदेश के चुनाव आयोग को करते हुए चौहान के अमर्यादित बोलने पर रोक लगाने की मॉग करते हुए उनके खिलाफ आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही की भी मॉग की है।इस संबंध में म.प्र. महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता सकरगायें ने आगे कहा कि भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चैहान कल रविवार की रात को खण्डवा विधानसभा के भाजपा के कार्यकर्ताओं के सममेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि ऐसी मशीन लाउॅगा कि इस तरफ से आलू डालेंगें तो दूसरी ओर सोना निकालूॅगा । बकौल उनके हवाले से (बेबुनियाद व मनगढन्त)तौर पर सांसद ने आगे बढकर कहा कि कल के दिन वे (राहुल गांधी)यह भी कहेंगें ऐसी मशीन लाउॅगा कि इधर से आदमी डालेंगे तो उधर से बाई निकालूॅगा । सुनीता सकरगायें ने कहा कि चौहान की राहुल गांधी को लेकर की गई टिप्पणी झूठी है,क्योंकि गांधी ने ऐसी कोई बात कभी नहीं कही । चौहान ने बडबोलेपन में आकर राहुल जी के प्रति भी अमर्यादित भाषा का उपयोग कर अक्षम्य अपराध किया है। महिला कांग्र

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply