नई दिल्ली, 09 मार्च (उदयपुर किरण). आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान के परिसरों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की. जो पूरी रात तक चली. सूत्रों के अनुसार, आप विधायक के पास से आयकर विभाग ने 2.56 करोड़ रुपये बरामद किए हैं.
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी एक जगह पर छापेमारी करने के लिए पहुंचे थे. उस वक्त आप नेता बालियान भी वहां पैसे लेकर पहुंच गए. अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि पैसे का स्त्रोत क्या है. हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं दिया गया है.