Latest News Madhya Pradesh

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जप्त कर कार्यवही की गई

अंकुश विश्वकर्मा 

हरदा। लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर आबकारी विभाग हरदा द्वारा जिला आबकारी अधिकारी व्ही. एस. सोलंकी के निर्देशन में वृत टिमरनी स्थित जायसवाल ढाबा पर दबिश देकर 17 पॉव गोआ व्हिस्की,07 पाव एम डी व्हिस्की,16 पाव देसी मदिरा प्लेन के जप्त किये जाकर आरोपी दिलवश उईकेव्रत के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।इसके उपरांत सोडलपुर ढाबा से 08 बियर जप्त किये जाकर आरोपी द्वारकाप्रसाद के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।इसके उपरांत समरधा में राजपूत ढाबा पर 10 पाव गोआ व्हिस्की,50 पाव देसी मदिरा प्लेन के जप्त किये जाकर आरोपी जितेंद्र के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।टिमरनी स्थिति एम पी ढाबा पर खाली तलाशी दर्ज को गयी।वृत टिमरनी में सहायक जिला आबकारी अधिकारी के सी चौहान, आबकारी उपनिरीक्षक कर्मेन्द्र सावले, तथा आबकारी फ़ोर्स अभियान में शामिल रहा।वही हरदा के टंकी मोहल्ला खेड़ीपुरा , ग्राम रन्हाई में दबिश देकर 1 केस टंकी मोहल्ला में 5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब का रागिनीबाई पति राहुल औऱ 1 केस ग्राम रन्हाई में 8 पाव देसी मदिरा मसाला और 6 पाव देसी मदिरा प्लेन का मुकेश पिता मांगीलाल का प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत पंजीबद्ध किया गया । अभियान में व्रत हरदा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संग्रामसिंह गोरे , उपनिरीक्षक मंगलसिंह डोडियार , मुख्य आरक्षक डी. पी .मांझी , नगर सैनिक देवेंद्र पांडेय और अन्य स्टाफ शामिल रहा । दोनो अभियान में जप्त मदिरा का मूल्य19000 रुपये लगभग हैं। अभियान निरंतर जारी है ।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply