अंकुश विश्वकर्मा
हरदा /लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर शुक्रवार को कलेक्टर एस विश्वनाथन के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग हरदा द्वारा जिला आबकारी अधिकारी वी एस सोलंकी निर्देशन में हरदा जिले के खिरकिया के रेलवे ट्रैक के समीप 32 लीटर हाथभट्टी शराब तथा 630 किलो महुआ लाहन जप्त कर सैंपल लेकर नष्ट किया जाकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया तथा मोहल्ले की राखी बाई पति विजय कुचबन्दीया,शिवानी बाई पति दीपक कुचबंदिया के मकान से क्रमशः04लीटर तथा 02 कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गयी।इसके उपरांत ग्राम चरवा में दबिश दी गयी जहा गीताबाई पति संतोष के मकान से 04 लीटर कच्ची हाथभट्टी मदिरा जप्त कर उनके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।इसके उपरांत ग्राम आमा सेल तथा दीपगाव में दबिश देकर खाली तलाशी दर्ज की गयी अभियान दल में आबकारी उपनिरीक्षक कर्मेन्द्र साँवले, मंगलसिंह तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।अभियान निरन्तर जारी है ।