Entertainment

आयुष्मान भारत योजना’: 150 दिनों में 13.5 लाख लोगों को फायदा, फ्री इलाज और 5 लाख के बीमा के लिए ऐसे देखें अपना नाम

Ayushman Bharat Yojan : केंद्र सरकार इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है।

मोदी सरकार द्वारा 25 सितंबर, 2018 से शुरू हुई मोदीकेयर के नाम से मशहूर आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojan) के 50 दिन में 13.5 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं और सरकार ने इस मद में 1,800 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। दुनिया की इस सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के नाम से भी जाना जाता है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है।

आयुष्मान भारत – जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजय) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) इंदु भूषण ने लाभान्वितों की संख्या बताते हुए कहा कि परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

राजधानी में आयोजित “आयुष्मान भारत सम्मेलन” के दौरान उन्होंने कहा, “देश में हर साल छह करोड़ लोग बीमारी के इलाज पर खर्च की वजह से गरीबी के चंगुल में फंस जाते हैं। इस स्थिति से लोगों को निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस परियोजना की घोषणा की थी।”

उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर, 2018 को झारखंड की राजधानी रांची से इस योजना की शुरुआत हुई थी। तब से पिछले 150 दिन में 13.5 लाख से अधिक लोग योजना का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया जिसके लिये अब तक 1,800 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

भूषण ने कहा कि देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देने के लक्ष्य के साथ शुरु हुई इस परियोजना के पहले 150 दिनों में 2.05 करोड़ ई-कार्ड (गोल्ड कार्ड) जारी किये जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक 33 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश इस योजना के लिए उनके साथ करार कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली, तेलंगाना और ओडिशा अब तक इस योजना में शामिल नहीं हुए हैं।

भूषण ने पश्चिम बंगाल की स्थिति के बारे में कहा कि राज्य सरकार ने पिछले महीने इस योजना से पीछे हटने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक उन्हें इस बाबत कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है।

अधिकारी ने कहा कि अब तक 14,708 अस्पतालों को पैनल में शामिल कर लिया गया है, जिनमें 55 प्रतिशत निजी अस्पताल हैं। उन्होंने कहा कि लोग एमईआरए.पीएमजेएवाई.जीओवी.इन पर लॉगअन करके अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।

आप कैसे उठा सकते हैं आयुष्मान भारत योजना का लाभ

इसके लिए एक गोल्डन कार्ड सभी को जारी होगा। जब भी आप योजना में रजिस्टर्ड हॉस्पिटल जाएंगे वहां पर आपको आयुष्मान मित्र (आरोग्य मित्र) मिलेंगे। यह आपकी सहायता करेंगे। ये सबसे पहले एक सॉफ्टवेयर के जरिए इस बात की पुष्टि करेंगे कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं। इसके लिए आपसे आधार कार्ड या आपकी पहचान का दूसरा कार्ड मांगा जाएगा।

इसके बाद आपकी बीमारी के हिसाब से हॉस्पिटल पैकेज का चयन करेगा। आपकी जांच और इलाज होगा। इससे जुड़े डॉक्यूमेंट हॉस्पिटल इकट्ठे करेगा। इसके बाद आपको डिस्चार्ज कर देगा। आपका इलाज होने पर डिस्चार्ज समरी जारी होगी। इसके बाद हॉस्पिटल को पेमेंट हो जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना का हेल्पलाइन नंबर

आप इन नंबरों पर इस बात का पता कर सकते हैं कि आप आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं या नहीं। हेल्पलाइन का नंबर 14555 है। इस पर मरीज आयुष्मान भारत योजना की जानकारी ले सकते हैं। धानमंत्री जन आरोग्य योजना का एक और हेल्पलाइन नंबर 1800 111 565 भी है। यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply