Latest News Madhya Pradesh

आष्टा- ध्वस्त हुई नगर की यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण भी बड़ा कारण

आष्टा। पूरे नगर में इन दिनों यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है। नगर के प्रमुख मार्गों पर गाडी निकालना मुश्किल है वही पैदल चलने वाले राहगीरों को भी बड़ी मशक्कत झेलना पड़ रही है।

इन दिनों शादी विवाह का सीजन चल रहा है जिसके लिए आष्टा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से लोगो नगर में खरीदी करने आते है। ग्राहक जब आता है तो अपना वाहान साथ लेकर आता है। जो दूर किसी स्थान पर खड़ा करने से डरता है क्योंकि गाडी चोरी न हो जाये जिसके कारण ग्राहक अपनी गाड़ी बीच सड़क लगा देते है। जिससे ट्राफिक जाम होता है वही यातायात को फिर से बहाल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। बुधवारा, बड़ा बाजार, अस्पताल के पीछे, कन्नौद रोड पर तो माने की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है। जिसकी जहा मर्जी हो वही वाहान खड़ा कर देता है। यातायात प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए वरना किसी दिन वाहान खड़ा करने की वजह से विवाद भी हो सकता है।

अतिक्रमण भी बड़ा कारण

नगर के प्रमुख मार्गों पर व्यापारी दुकानदारों ने अपनी सीमा से आगे बड़ कर रोड तक अतिक्रमण कर माल जमा रखा है। जिसके कारण रोड सकरा होकर छोटा हो गया जिसके चलते वाहनों को निकलने में बड़ी समस्या हो रही है। अब भगवान जाने नगर पालिका कब जागेगी ओर अतिक्रमण हटा आम जनता की समस्या हल करेगी।

कई बार हो चुका विवाद

वाहान खड़ा करने को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। ये गंभीर समस्या पूरे नगर में है। आज भी आये दिन वाहान खड़ा करने को लेकर विवाद की स्तिथि बनती रहती है। किसी दिन ये स्तिथि विकराल रूप लेकर कोई अनहोनी घटना न हो जाये।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply