4 थानों की पुलिस कार्यवाही में अब तक शराब के 90, आर्म्स के 37, जुए-सट्टे के 27, 131 के ऊपर 110 ओर 9 के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही
आष्टा। लोकसभा चुनाव को लेकर सम्पूर्ण देश मे पुलिस प्रशासन सख्त है वही अवैध शराब, हथियार, जुआ, सट्टा सहित आदतन अपराधियों को पकड़ रहा है। ऐसा ही आष्टा पुलिस प्रशासन कर रहा है। आष्टा अनुभाग के थानों में आष्टा, पार्वती थाना, जावर थाना, सिद्धिगंज थाना में अब तक शराब, जुआ, सट्टा, हथियार ओर आदतन अपराधियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो रही हैं। पिछले महीने 10 तारीख से लेकर अब तक 90 प्रकरणों में 678 लीटर शराब जप्त की है जिसकी कुल कीमत 2 लाख 52 हजार 573रुपये है। इसी प्रकार आर्म्स एक्ट के 37 प्रकरण दर्ज कर 34 चाकू-छुरी, 3 देसी कट्टे, 1 भरमार बंदूक, 4 कारतूस जप्त किये है। साथ ही जुआ-सट्टा में 27 प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है। ऐसे में चुनाव में माहौल खराब न हो इसीलिय आष्टा अनुभाग थानों में आदतन अपराधियों पर भी प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 131 अपराधियों के ऊपर 110 जा.फो की कार्यवाही की गई साथ ही 9 अपराधियो के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई।
आष्टा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद से अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने और लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे क्षेत्र में लगातार कार्यवाही की जा रही है और ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।