Latest News Madhya Pradesh Sports

आष्टा- रोमांचित मुकाबले में प्रफ्फुल ने जीती देवास में कुश्ती, आष्टा नगर का नाम किया रोशन

आष्टा। नगर के प्रफ्फुल सोनी पहलवान ने देवास में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में वीरेंद्र सूर्यवंशी को हराकर कुश्ती जीत कर आष्टा नगर का नाम रोशन किया शुक्रवार को आयोजित हुई उपनगरी बस स्टैंड ईटावा देवास में महाराज विक्रम सिंह पंवार स्पर्धा में आष्टा के प्रफ्फुल सोनी ने देवास के वीरेंद्र सूर्यवंशी कड़े मुकाबले में चित कर विरोधी को हरा दिया। कुश्ती के दौरान सेकड़ो दर्शकों ने कुश्ती का लुफ्त उठाया और अतिथियों सहित आयोजको ने आष्टा के पहलवान प्रफ्फुल सोनी की तरफ कर 5100रु नगद राशि पुरुस्कार के रूप में भेंट की। इस जीत पर सोनी के उस्ताद गोपाल पहलवान, कालू भट्ट, आनद गोस्वामी, अजय समन, मनीष कुशवाहा, विकास यादव, मोहित सोनी आदि ने बधाई दी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply