खंडवा!! लोकसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 6 मई को मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित डाइट परिसर से आज सुबह मतदान दल रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि बैतूल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 272 मतदान केन्द्र स्थित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने मतदान दलों की सुविधा के लिए डाइट-बी.एड कॉलेज परिसर में व्यवस्थित काउन्टर्स बनवाकर व्यवस्था की थी। सभी मतदान दलों को उनके निर्धारित स्थान पर ही ईव्हीएम, वीवीपैट व अन्य मतदान सामग्री उपलब्ध कराई गई। साथ ही सभी मतदान दलों के लिए ठण्डा पेयजल तथा चाय नाश्ते की बेहतर व्यवस्था भी की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर बी.एस. इवने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी पार्थ जायसवाल भी मौजूद थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र में कुल 272 मतदान केन्द्रों के लिए गठित प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी व 3 मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए है। हरसूद विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में 23 माइक्रो आब्जर्वर्स नियुक्त किए गए है। इसके साथ ही हरसूद विधानसभा क्षेत्र में कुल 26 सेक्टर अधिकारी , 3 रिजर्व सेक्टर अधिकारी व 10 विशेष अधिकारी भी तैनात किए गए है, जो मतदान के दिन लगातार भ्रमण कर मतदान की पल-पल की जानकारी प्राप्त कर नियंत्रण कक्ष को अवगत करायेंगे। नेटवर्क विहीन शेडो एरिया में 36 मतदान केन्द्र स्थित है। दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित नेटवर्क विहीन मतदान केन्द्रों से सूचना प्राप्त करने के लिए रनर्स की नियुक्ति भी की गई है।
