Sports

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला 13 मार्च को

ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले भारत के लिए यह मैच ज्यादा अहम हो गया है। भारतीय टीम पहले ही टी-20 सीरीज हार चुकी है। अगर वह पांचवां वनडे मैच हारी तो यह सीरीज भी गंवा देगी। यह विश्व कप से पहले भारत का आखिरी मैच भी होगा, ऐसे में वह जीत के साथ इस टूर्नामेंट में एंट्री करना चाहेगा।पांच मैच की सीरीज का यह आखिरी और निर्णायक मुकाबला 13 मार्च दिन बुधवार को खेला जाएगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वन-डे दिल्ली के ऐतिहासिक फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी, झाय रिचर्डसन, एंड्र्यू टाय, एडम जंपा, नाथन लियोन, जेसन बेहरनडॉर्फ, पैट कमिंस।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply