इंदौर। लोकायुक्त की टीम ने इंदौर विकास प्राधिकरण के प्लानिंग शाखा के सब इंजीनियर के 6 ठिकानों पर दबिश दी। टीम गजानंद पाटीदार के योजना क्रमांक 78 स्थित निवास के साथ ही उनके बहन और भाई के घर पहुंची। एक टीम उनके खरगोन स्थित पैतृक निवास पर भी तलाशी लेने पहुंची। कार्रवाई में टीम को करोड़ों रुपए की संपत्ति मिली है। इसमें 35 लाख रुपए नकद और सवा किलो साेना शामिल है। टीम को छापे में करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इसमें स्कीम नंबर – 94 में एक मकान, खरगोन स्थित शेगांव में पैतृक निवास, 35 लाख नकद, सवा लाख का गोल्ड, स्कीम 78 में 2500 स्क्वेयर फीट पर मकान, एक खाली फ्लाॅट और गार्डन, खेती की जमीन, दुकान।
