Bhopal State Government

इग्नू के पुराने भवन का होगा कायाकल्प, बनेगा भेल का संग्राहलय।

इग्नू के पुराने भवन में करीब एक करोड़ रुपए खर्च भेल का संग्रहालय तैयार किया जा रहा है। भेल सीएमडी अतुल सोबती मई अंत तक संग्रहालय का लोकार्पण कर सकते हैं। इसके बाद आम लोग भेल संग्रहालय में भेल की सभी 17 यूनिट में बनने वाले उपकरणों को देख सकेंगे। संग्रहायल में भेल की अलग-अलग यूनिट में बनने वाले उत्पादों को रखा जाएगा। ऐसे भारी उपकरण रखे जांएगे, जिन्हें भेल कारखाना शुरू होने से अब तक बना रहा है। इनमें ट्रांसफार्मर, टरबाइन, सोलर पैनल, स्विचगियर, इलेक्ट्रिक मोटरों सहित अन्य उपकरण होंगे। संग्रहालय में चित्र प्रदर्शनी भी तैयार की जाएगी।
भेल के वरिष्ठ पीआरओ राघवेंद्र शुक्ल ने बताया कि हाल ही में संग्रहालय बनाने की स्वीकृति मिली थी। जल्द ही संग्रहालय बन कर तैयार होगा। इससे आम लोग भेल को करीब से जान सकेंगे। युवा इंटक अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया कि भेल महारत्न कंपनी है। भोपाल यूनिट मदर यूनिट है। इसी को देखते हुए भेल प्रबंधन के अधिकारियों के समक्ष संग्रहालय बनाने मांग की थी, जो अब पूरी हो जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply