Health

इटली लीग : जुवेंतस को मिली सीजन की पहली हार

समाचार ऑनलाईन – पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना मैदान पर उतरी जुवेंतस को इटली लीग के 28वें दौर के मुकाबले में जेनोआ ने 2-0 से पराजित किया। इस सीजन लीग में जुवेंतस की यह पहली हार है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस मैच से पहले जुवेंतस ने 24 जीत दर्ज की थी जबकि तीन मुकाबले ड्रॉ रहे थे। जुवेंतस इस हार के बावजूद 75 अंकों के साथ तालिका में पहले पायदान पर काबिज है जबकि 12वें स्थान पर मौजूद जेनोआ के 33 अंक हैं।

अपने घरेलू मैदान पर खेल रही जेनोआ के खिलाड़ी मुकाबले की शुरुआत से ही आत्मविश्वास से भरे नजर आएं। दोनों टीमों ने पहले हाफ में कई अटैक किए, लेकिन किसी भी टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली।

दूसरे हाफ की शुरुआत में भी मुकाबला कड़ा रहा। 72वें मिनट में मेजाबन टीम को गोल करने में सफलता मिली। स्टेफानो स्तुरारो ने गोल करते हुए जेनोआ को बढ़त दिलाई। इसके नौ मिनट बाद, गोरान पांडेव ने मैच का दूसरा गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply