खंडवा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर दिया आपत्तिजनक बयान
खंडवा :एक चुनावी सभा के दौरान बकौल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की गयी टिप्पणी के हवाला देते हुये चुटकी ली कि ” कहा कि राहुल गांधी कुछ भी कर सकते हैं, वह अब ऐसी एक मशीन लाने वाले हैं जिसमें एक ओर से आदमी डालेंगे तो दूसरी तरफ से (बाई) औरत बाहर आएगी।”उन्होने गांधी का उदाहरण देते हुये कहा कि जब राहुल गांधी आलू से सोना बनाने की मशीन बना सकते हैं तो आदमी से औरत बनाने की मशीन भी तैयार कर सकते हैं।
दरअसल, नंदकुमार सिंह चौहान रविवार देर शाम खंडवा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। ऐसे में जब उनसे प्रेस वालों ने इस बारे में बात की तब भी उन्होंने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के कुछ वायरल वीडियो देखे थे, उसी से उन्होंने यह अंदाज़ा लगाया है।नंदकुमार ने कहा कि जब राहुल गांधी आलू से सोना बनाने की मशीन बना सकते हैं तो आदमी से औरत बनाने की मशीन भी तैयार कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि नंदकुमार सिंह चैहान खंडवा सीट से पांच बार निर्वाचित हो चुके हैं ,और सातवीं दफा लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।आपको बता दें कि नंदकुमार सिंह चौहान का विवादों से पुराना नाता रहा है। ऐसे में एक बार पुनः उन्होंने अपने बड़बोले अंदाज से कांग्रेस अध्यक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसके चलते वे फिर सुखिऱ्यों में घिर गए हैं। जिसकी तरह तरह की चचो का दौर शुरू हो गया है! देखना यह होगा कि चुनावी समर मे इस बयान से कांग्रेस क्या हमलावर होती है !